50 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में एवं सीएचओ के साथ समीक्षा बैठक की आयोजित
टेन न्यूज़ !! ०७ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में एवं सीएचओ के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि दिनांक 10 अगस्त 2024 से संचालित एम०डी०ए० (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान के सफल संचालन हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए l
उन्होंने कहा है कि दिनांक 10 अगस्त, 2024 से 2 सितम्बर,2024 तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर डीईसी “फाइलेरिया” की दवाई खिलाई जायेगी l कहा है कि दवाई वेस्ट नहीं होनी चाहिए l गर्भवती महिलाये एवं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चें तथा अधिक बीमार व्यक्ति को दवाई नहीं खिलाई जायेगी l उन्होंने इस अभियान की निगरानी हेतु अधिकारीयों की डियूटी लगाने के निर्देश दिए है l कहा कि अधिकारी माइक्रो प्लान के हिसाब से जाँच करेंगे कि दवाई खिलाई गई है अथवा नहीं? उन्होंने कहा है कि जनप्रतिनिधियों को बुलाकर दवाई खिलाते हुए एम०डी०ए० अभियान का शुभारम्भ करें l कहा है कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, नगर विकास, दिव्यांग कल्याण विभाग अल्पसंख्याक कल्याण विभाग आदि का विशेष योगदान रहेगा l
जिलाधिकारी ने कहा है कि सीएचओ अपने रोल को समझे और पूरी संवेदनशीलता के साथ नागरिकों की सेवा करें l आम नागरिक चिकित्सीय सेवाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए l घर-घर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है l
कहा कि एनसीडी स्क्रीनिंग की फीडिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले सीएचओ को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया जाये, सुधार न आने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
उन्होंने कहा है कि टेलीकनश्लटेशन की प्रगति अच्छी दिखनी चाहिए है l टेलीकनश्लटेशन में कन्नौज, उमर्दा, सौरिख में खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त की l वहीं टेलीकनश्लटेशन में अच्छी प्रगति करने वाले 4 सीएचओ को मिलटेन की बोटल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l कहा है कि समस्त सीएचओ की सतप्रतिश उपस्थिति होना अनिवार्य हैं l जो सीएचओ डेली रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा l इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी की डेली रिपोर्टिंग करने को कहा l
कहा कि सीएचओ अपने कार्य की फीडिंग पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करें l उन्होनंे सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एंव सीएचओ को ई-संजीवनी पोर्टल पर एक्टिव रहने के निर्देश दिये। कहा कि सीएचओ अपने-अपने हेल्थ सेंटर को और अधिक सुदृढ़ करें, तथा मरीजों के साथ मधुर व्यवहार रखें। उन्होनें समस्त सीएचओ को यह भी निर्देश दिये कि दवाओं को समय से क्रय कर मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराएं । कहा कि जिन हेल्थ सेंटर्स पर विद्युत की व्यस्था नहीं है वहाँ पर अतिशीघ्र विद्युत की व्यवस्था कराई जाये l उन्होंने कहा है कि टीवी के लक्षण युक्त रोगियों को चिन्हित करने में सीएचओ महती भूमिका निभाए l देश के प्रधानमंत्री जी ने 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया हैं l कहा अधिक से अधिक टीवी रोगियों को चिन्हित कर दवाई मुहैया कराई जाये, ताकि जनपद को टीवी मुक्त की श्रेणी में लाया जा सकें l
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचओ आदि उपस्थित रहे।