• Tue. Dec 3rd, 2024

मण्डलायुक्त,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को कन्नौज जनपद में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्वेश्य से अधिकारियों के साथ की बैठक

Bytennewsone.com

Apr 27, 2024
98 Views

मण्डलायुक्त,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को कन्नौज जनपद में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्वेश्य से अधिकारियों के साथ की बैठक



टेन न्यूज़ !! २७ अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन श्री आलोक सिंह,सामान्य प्रेक्षक श्री संदीप कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज श्री जोगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्वेश्य से अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न की।

मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ करें।नोडल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले निर्देशों का भलि भाति अध्यन किया जाये तथा उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। ईवीएम से संबंधित सभी नियमो का पूर्णतः पालन किया जाए। मतदाताओं के पहिचान पत्र शीघ्र वितरण करा दिया जायें। मतदाता पर्ची पर विशेष ध्यान दिया जाए, पर्ची वितरण वन टू वन कराया जाए और पर्ची वितरण के पश्चात क्रॉस चेकिंग कराई जाए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष रणनीति बनाकर स्वीप कार्यक्रम कराये जाए।

होमगार्ड, पुलिस कर्मी, कर्मचारी वाहन चालक आदि आवश्यक सेवा कर्मी का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाए। वेब कास्टिंग समय से कराई जाए। पोलिंग प्रतिशत की गणना सही से कर एमपीएस एप पर फीडिंग समय से की जाए। कहा कि वीडियो सर्विंलास टीम द्वारा जो भी वीडियो मिले उसका अवलोकन शतप्रतिशत किया जाए। किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नही होना चाहिए।शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर निस्तारण समय से किया जाये।

निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को अच्छे से ट्रेनिंग दिया जाये और मास्टर ट्रेनर की प्रतिदिन ब्रीफ्रिंग की जाये। चुनाव से सम्बन्धित सौंपे गए कार्य की पूरी जानकारी कार्मिकों को होना चाहिए। प्रचार सामग्री एवं प्रचार वाहन पर बेहतर निगरानी की जाए। अनुमति के आधार पर ही प्रचार वाहन चले इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। एफएसटी टीम और एसएसटी टीम को शिफ्ट वाइस ड्यूटी लगाई जाए एवं इन टीमों द्वारा सघन निगरानी की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में स्थापित शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है तथा उनका क्रियान्वयन समय से किया जा रहा है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संसार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed