मंडलायुक्त एवं आईजी ने शाहजहांपुर में साक्षी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अभियोजन कक्ष का फीता काट कर किया लोकार्पण
मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट क कार्यलयों का किया निरीक्षण तथा पटल सहायको को दिए आवश्यक दिश निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०८ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
शुक्रवार को मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश सिंह द्वारा जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में साक्षी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अभियोजन कक्ष का फीता काट कर लोकार्पण किया।
तत्पश्चात मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार न्यायिक, राजस्व, इंग्लिश ऑफिस (संयुक्त कार्यालय), नजारत, संग्रह अनुभाग, एएलआरसी एवं शास्त्र अनुभाग आदि कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने न्यायिक एवं राजस्व अभिलेखागार में पंजिकाओं, पत्रावली, नकल रजिस्टर, नकल पेंडिंग, गार्ड फाइल, दाखिला रजिस्टर, खतौनियों की रिपोर्ट पेंडिंग आदि के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभारी अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण कर पंजीकरण एवं पत्रावलियों को अवलोकित किया जाए।
कार्यालयो में पत्रावलियों के रखरखाव, अभिलेखागारों में राजस्व, न्याय विभाग की पत्रावलियों के रखरखाव तथा किये जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संयुक्त कार्यालय में धारा 144, 3/7, कर्मचारियों का विवरण, सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक आदि का निरीक्षण किया।
संग्रहण विभाग में सेवानिवृत्ति लंबित पेंशन भुगतान आदि के संबंध में पंजिकाओं एवं पत्रावलियों को देखा तथा निर्देश दिए किसी का भी पेंशन भुगतान लंबित न रहे। नजारत में पंजिकाओं का अवलोकन कर तथा उनके संबंध में जानकारी ली। संग्रह अनुभाग में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों पेंशन भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली।
एएलआरसी कार्यालय में निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कार्मिकों के सेवानिवृत होने से 6 माह पहले अंतिम देयकों के संबंध में कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए जिससे सेवा निवृत होने पर समस्त समय से भुगतान हो सके। मंडलायुक्त ने शस्त्र अनुभाग में निरीक्षण दौरान शास्त्र के नवीनीकरण, विरासत सहित अन्य जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी कार्मिकों को सरकार द्वारा उनके हित में चलायी गयी योजनाओं का लाभ मिले तथा उनकी सेवा सम्बंधी अन्य प्रपत्र अद्यतन रहे। इस दौरान उन्होंने सभी पटल सहायकों एवं प्रभारियों से कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले आम जनमानस की समस्याओं को सकारात्मक रूप से सुना जाय।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लिपिकों से पत्रावलियां खुलवाकर निस्तारण की कार्यवाही को देखा। डाक टिकटों की भी जानकारी ली तथा अधिकारी-कर्मचारियों को सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निदेर्श दिए।