• Sat. Mar 15th, 2025 4:23:44 AM

रायबरेली के डीएम व एसपी ने महाकुंभ के पवित्र गंगाजल के वितरण का किया शुभारंभ

Bytennewsone.com

Mar 7, 2025
21 Views

रायबरेली के डीएम व एसपी ने महाकुंभ के पवित्र गंगाजल के वितरण का किया शुभारंभ



टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


शासन के निर्देशानुसार महाकुम्भ मेला प्रयागराज 2025 की समाप्ति के उपरान्त जो श्रद्धालु किन्ही कारणों से महाकुम्भ मेला प्रयागराज में अमृत स्नान करने नही पहुँच पाये है, उन श्रद्धालुओं को महाकुम्भ मेला में ड्यूटी में गये फायर टेण्डरों के माध्यम से उनके जनपद में प्रयागराज महाकुम्भ से पवित्र अमृत गंगाजल को वितरित करने के लिए लगाया गया है,

जनपद में श्रद्धालुओं को वितरण हेतु दो फायर टेण्डरों से प्रयागराज महाकुम्भ का पवित्र अमृत गंगाजल उपलब्ध कराया गया है, जिसे श्रद्धालुओं को वितरित करने का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पवित्र अमृत गंगाजल वितरण के पश्चात एक फायर टेण्डर तहसील महाराजगंज, लालगंज में पवित्र अमृत गंगाजल के वितरण का कार्य करेगा एवं दूसरे फायर टेण्डर द्वारा सलोन,ऊँचाहार होते हुए डलमऊ तहसील में श्रद्धालुओं को पवित्र अमृत गंगाजल का वितरण किया जायेगा।

अन्त में दोनो ही फायर टेण्डरों में बचे हुए पवित्र अमृत गंगाजल को रायबरेली जनपद में स्थित प्रसिद्ध व ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा बालेश्वर धाम परिसर स्थित कुण्ड में डाला जाएगा जिससे जनपद के ऐसे श्रद्धालु जो किसी कारणवश प्रयागराज महाकुम्भ में अमृत स्नान नहीं कर सकें, वह भी आकर अमृत स्नान करते हुए पुण्य अर्जित कर सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस0के0 सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed