डीएम रायबरेली ने किसान सम्मान दिवस/किसान मेला एवं जैविक बाजार व मिलेट्स गैलरी का फीता काटकर कर किया उदघाटन
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया
डीएम व सीडीओ ने उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व नकद धनराशि देकर किया सम्मानित
डीएम व सीडीओ ने डिजिटल क्रॉप सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व नकद धनराशि देकर किया सम्मानित
टेन न्यूज़ !! २३ दिसम्बर २०२४ !! वसेम खान ब्यूरो, रायबरेली
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर कृषि भवन, बस्तेपुर रोड, गोरा बाजार, रायबरेली में आयोजित किसान सम्मान दिवस/जैविक मेले एवं जैविक बाजार व मिलेट्स गैलरी का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ कर अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जैविक बाजार स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि जनपद के गंगा नदी के किनारे पाँच विकास खण्डों में नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गठित जैविक क्लस्टरों के कृषकों द्वारा उत्पादित जैविक अनाज, जैविक दालें, जैविक फल एवं सब्जियों तथा अन्य जैविक उत्पाद जनपद वासियों को सुलभ हों, प्रयास यह किया जा रहा है कि जैविक खेती करने वाले किसानों को उनके उत्पाद का वाजिब कीमत मिल सके और उपभोक्ताओं को भी प्रमाणित जैविक उत्पाद मुनासिब दाम पर मिल सके। इसी दौरान जिलाधिकारी ने कृषि भवन में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन कर कार्यो की जानकारी ली।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने आयोजित किसान सम्मान दिवस का दीप प्रज्ज्वलित कर व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के आयोजित किसान मेले में कृषि व कृषकों से सम्बन्धित सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित है, उनका प्रदर्शन किया गया है।
जिससे किसान उसका अवलोकन कर लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि कृषि योजनाओं, उत्पादों और कृषि, यंत्रों के प्रयोग के प्रति कृषकों को जागरूक करें। कृषि यंत्रों, बीजो, उत्पादों, जैविक खादों के बारे में जितना अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त होगी वे उसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाधय ने कहा कि सरकार की कृषकों के लिये आ रही योजनाओं का लाभ लेकर नई नई तकनीकी को सिखकर किसान अपने उत्पादन को बढ़ाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं, इसीलिए किसान मेले में आये सभी कृषकगण किसान मेला का अवलोकन कर जागरूक हों तथा उसका लाभ उठाये।
उप कृषि निदेशक विनोद कुमार द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह के जीवन परिचय के साथ उनके द्वारा किये गये कार्यो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद के तीन किसानो को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चना में अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले किसान को प्रदेश में प्रथम व तृतीय पुरस्कार तथा धान में द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषि विभाग के 4 प्रथम व 4 द्वितीय, उद्यान विभाग से 3 प्रथम व 3 द्वितीय, पशुपालन विभाग से 3 प्रथम व 3 द्वितीय एवं मत्स्य विभाग से 3 प्रथम व 3 द्वितीय कुल 26 कृषकों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर डिजिटल कॉप सर्वे योजनान्तर्गत खरीफ 2024 में जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक, राजस्व एवं पंचायत विभाग के 31 कर्मचारियों को जनपद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा तहसील स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया।