• Thu. Feb 6th, 2025

थाना तिलहर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले  तस्कर को 1 किलो 940 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया

Bytennewsone.com

Jan 12, 2025
31 Views

थाना तिलहर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले  तस्कर को 1 किलो 940 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया



टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


थाना तिलहर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले  तस्कर को 1 किलो 940 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया  ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा श्री मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं सुश्री ज्योति यादव क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन तथा श्री राकेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध शराब, चोरी , लूट , डकैती, गौ तस्कर व तलाश वांछित अपराधी व वारन्टी
तथा बरामदगी अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ के क्रम मे तिलहर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.01.2025 को समय 23.15 बजे रेलवे ओवर ब्रीज बन्थरा के नीचे से मादक पदार्थ तस्कर राजेश गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम घुसगवां थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 किलो 940 ग्राम गांजा एंव एक मोबाईल कीपैड बरामद हुये है  ।  अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवऱण –
1. राजेश गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष  पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम घुसगवां थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0स0 014/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर  ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
 मु0अ0स0 333/17 धारा 323,325,452,504,506 IPC थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
 मु0अ0स0 135/19 धारा 232,325,504,506 IPC थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
 मु0अ0स0 381/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बीटा जनपद गौतमबुद्धनगर
पूछताछ का विवरणः- राजेश गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष  पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम घुसगवां थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ने पूछने पर बताया कि सर मे हाजीपुर बिहार से 6000 रुपया किलो के हिसाब से गांजा खरीद कर बैंग मे छुपाकर ट्रैन से लाता हू औऱ यहां पर आकर चलते फिरते लोगो को 8000 रुपया किलो के हिसाब से बेच देता हू  मुझे एक किलो पर 2000 रुपया बच जाते है अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है । मै पहले भी वर्ष 2018 मे नोयडा से जेल गया था ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 1 किलो 940 ग्राम गांजा
2. एक मोबाईल लावा कीपैड
3. 1320 रुपया नगद
अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 सुकेन्द्रपाल सिंह थाना  तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. हे0का0 239 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह थाना  तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. हे0का0 143 विजय प्रताप सिंह थाना  तिलहर जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed