नशे में धुत्त कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर मचा हड़कंप
टेन न्यूज़ !! ०४ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
शनिवार की देर शाम शहर में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक नशेबाज कार चालक ने शहर की सड़कों पर बेतरतीब तरह से कार चलते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी। यह सिलसिला शहर के प्रमुख चौराहे व सबसे व्यस्ततम स्थान सुभाष चौराहे से शुरू हुआ। जहां एक स्विफ्ट कार चालक ने नशे की हालत में कार भगाते हुए पहले स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही दोनों युवतियां सड़क पर गिर गई और उनकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
लोग जब तक कार चालक को पकड़ पाए वह तेज रफ्तार में आगे बढ़ गया और होटल जेके टावर के सामने खड़ी एक वैगन आर कार में टक्कर मार दी। जिससे वैगन आर कार भी आगे से टूटफूट गई। लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने कार की और स्पीड बढ़ा दी और बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने खड़ी एक विटारा ब्रेजा गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ब्रेजा का एक साइड का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। इतना ही नहीं नशेबाज चालक की कार भी आगे से कई जगह टूट गई और यहां तक की उसके एयरबैग भी खुल गए लेकिन उसने गाड़ी को भगाना जारी रखा।
इस बीच कई साइकिल सवार, बाइक सवार व पैदल राहगीर भी कार की चपेट में आए और कई लोग किसी तरह अपने आप को बचा पाए। इंडियन आइडल चौकी पहुंचते ही जब नशेबाज चालक की कार का टायर फट गया तो वह गाड़ी अपने आप रुक गई। तभी पीछा कर रहे लोगों ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया। इस पूरी घटना के दरमियान कानपुर रोड पर जाम की स्थिति करीब 1 घंटे तक बनी रही। सभी घटना स्थलों पर लोगों का मजमा लगा रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के सभी पॉइंट पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस उक्त कार चालक को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।