• Wed. Mar 12th, 2025

द्वारिकेश चीनी मिल द्वारा विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन

Bytennewsone.com

Mar 10, 2025
12 Views

द्वारिकेश चीनी मिल द्वारा विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन



टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली


द्वारकेश चीनी मिल फरीदपुर द्वारा उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग के अपर गन्ना आयुक्त पीके शुक्ला की अध्यक्षता में एक विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन दिनांक 10 3.2025 को ग्राम भगवानपुर फुलवा स्थित चीनी मिल के केन यार्ड में किया गया

उपरोक्त के अतिरिक्त गोष्ठी में उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग के उप गना आयुक्त बरेली राजीव राय जिला गन्ना अधिकारी बरेली यशपाल सिंह सचिव गन्ना समिति बरेली जितेंद्र सचिव फरीदपुर मणिकांत स्टडी निगोही सर्वेश कुमार आईसीडी तिलहर मनीष यस सीडी आई फरीदपुर अजय पाल अध्यक्ष गन्ना समिति बृजपाल गौर तथा लगभग 600 किसान उपस्थित हुए

गोष्ठी का प्रारंभ चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष आरके गुप्ता द्वारा सभी किसान भाइयों एवं पदाधिकारी का स्वागत किया गया

तत्पश्चात गना संरक्षण शाहजहांपुर के सहायक निदेशक डॉक्टर कपिल द्वारा एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अरविंद कुमार द्वारा गन्ने की खेती नई तकनीकियां से शुरू 20 25% गाने की अधिक उपज ले लेने गाने के साथ अंतर्वती फैसले जैसे आलू गोभी धनिया आदि को आकार 4 महीने में ही अतिरिक्त धन लाभ लेने हेतु किसान भाइयों को प्रस्तुत किया

अध्यक्ष संबोधन में शुक्ल द्वारा बताया गया कि किसान भाइयों ने अधिक उत्पादन के लिए अति आवश्यक है कि किसान भाई गन्ने की आधुनिकतम विधि से खेती करें साथी अपील की सभी किसान भाई एक साथी प्रजाति के गाने की बुवाई ना करें

इसी क्रम में सीधी मिलने बाली विभिन्न प्रजातियों के बीच तैयार किए हैं सभी किसान भाई नई-नई प्रजातियों का गन्ना लेकर बोय इसी प्रकार गोष्ठी में विभिन्न कृषि यंत्रों एवं दवाइयां की भी जानकारी देते हुए स्टालों को भी लगाया गया

गोष्ठी में चीनी मिल के दिनेश शर्मा विजय शंकर अमित रविंद्र हरपाल यादवसत्यपाल उपेंद्र कुमार उपाध्याय सुनील पूनिया हर्षवर्धन विनोद वर्मा विजयपाल सिंह गुरसेवक सिंह सोमवीर अतर सिंह यादव सुरेंद्र इत्यादि बहुत से लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *