• Tue. Dec 3rd, 2024

धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी, शहर में सजाई गई सभी मस्जिदें, हर तरफ सुनाई दी या रसूलल्लाह की गूंज

Bytennewsone.com

Sep 16, 2024
48 Views

धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी, शहर में सजाई गई सभी मस्जिदें, हर तरफ सुनाई दी या रसूलल्लाह की गूंज



टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२४ !! वसीम खान  ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली शहर में इतवार की शाम को 12 रबीउल अव्वल के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी नबी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहर की सभी मस्जिदों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।

मस्जिदों के बाहर ईद मिलादुन्नबी की महफिलें सजाई गई। शहर में हर जगह सुनाई दी या रसुलल्लाह की गूंज। जहां पर सभी बड़े और छोटे छोटे बच्चों ने नात पढ़ी और मौलानाओं ने विलादत के मौके पर उनके बारे में बयान फरमाया।

इसके साथ ही लोगों ने लंगर का भी इंतजाम किया गरीब, बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग, माताओं, बहनों ने लंगर चखा। रात को कार्यक्रम के समापन के वक्त सभी ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली, अमन चैन, आपसी भाईचारे की दुवाएं मांगी गई।

जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से और किसी भी अराजकतत्व से निपटने के जगह जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। जिसको लेकर मुस्लिम भाइयों ने जिला प्रशासन का शुक्रिया भी अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed