85 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद कन्नौज के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यातपरक जनपद स्तरीय सेमिनार
टेन न्यूज़ !! २७ फरवरी २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद कन्नौज के निर्यात को बढ़ावा देने तथा नये उद्यामियों को निर्यात हेतु प्रोत्साहित करने एवं निर्यात से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा करने हेतु निर्यातपरक जनपद स्तरीय सेमिनार (CAPACITY BUILDING OUTREACH SESSION WITH EXPORTER ON DISTRICT AS EXPORT HUB UNDER NIRYAT BANDHU) का आयोजन किया गया।
आयोजित सेमिनार में एफएफडीसी प्रधानाचार्य श्री शक्ति विनय शुक्ला द्वारा जनपद के समस्त उद्यमियों/निर्यातकों को इत्र और एसेंसियल ऑयल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, और किन-किन देशों में इसकी मांग है इसके बारे में बताया। सहायक निदेशक, फियो संगठन श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव ने उद्यमियों/निर्यातको को आयात/निर्यात के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ प्रबंधक ईसीजीसी श्री धनन्जय झा ने एक्सपोर्ट में हुये घाटे के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों/निर्यातको को सम्बोधित करते हुये कहा कि कुछ समय पहले ही जीबीसी 4.0 2024 का आयोजन प्रदेश में किया गया था। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने विकास के लिये रोडमैप तैयार किया है, मंहगाई स्थिर है और इन्वेस्टमेंट का माहौल बहुत अच्छा बना हुआ है। कहा कि दुनिया अभी प्राकृतिक उत्पाद की तरफ बढ़ रही है। जब दुनिया प्राकृतिक उत्पाद की तरफ बढ़ रही है तो हमें भी चाहिए कि हम भी अलग-अलग उत्पाद तैयार कर विदेशों में निर्यात करें।
कहा कि मै आभार व्यक्त करूगंा हमारे विदेश व्यापार के संयुक्त महानिदेशक श्री एम0एल0 अग्रवाल, जिन्होनें जनपद का 2 बार भ्रमण किया। हमने उनसे निवेदन किया कि हमारे जनपद में कुछ लोग है जिन्हें अनुभव है विदेश व्यापार का, हमारे कुछ लोग ऐसे भी है, जिनको अभी काम करना है वह चाहते है कि हम अपने व्यापार को कैसे आगे बढ़ायें। इसी उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।
कहा कि हमारे जनपद में कैपिटल टैक्नोलाॅजी, स्किल मैनपावर, लेबर आदि किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है। जापान, ब्रिटेन आदि बडे़-बडे़ देशों की अर्थव्यवस्था गडबढा रही है परन्तु हमारा देश प्रत्येक क्षेत्र में ग्रोथ कर रहा है। आप लोग जो उद्योग/व्यापार करना /बढ़ाना चाह रहे है। उसको शुरू कर सकते है, किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी, जो समस्याऐं आयेगी उनका निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, श्री रामकृपाल चैधरी, द अतर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पवन त्रिवेदी, महामंत्री प्रखर कपूर, उपायुक्त उद्योग श्री धनन्जय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री सी0पी0 अवस्थी आदि संबंधित उद्यमी एंव अधिकारी उपस्थित थे।