47 Views
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जिले में व्यापक चेकिंग अभियान शुरू
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जिले में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण और जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। अभियान के दौरान प्रमुख चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की पहचान तथा अवैध गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर लगाम कसना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।