न्याय के लिए पीड़ित रीता देवी पति राजीव कुमार के साथ डीएम की चौखट पर पहुंचे, इंसाफ की लगाई गुहार
टेन न्यूज़ !! १० दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
आपको बताते चलें आदमपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज के मूल निवासी है पीड़ित ने बताया 7/12/24 को समय करीब 7:00 बजे पीड़ित शिकायत करने के लिए तहसील तिर्वा आए थे तभी पीड़ित की पुत्री एकता उम्र 11 साल व पुत्र श्री चंद उम्र करीब 9 साल प्रार्थिनी के घर पर अकेले थे
तभी गांव के दरबारी लाल पुत्र राजाराम व धर्मवीर पुत्र दरबारी लाल जगरूप और जिलेदार व मोहित घनश्याम पुत्र रामदीन समस्त निवासी गढ़ आदमपुर थाना सौरिख जिला कन्नौज पीड़ित के आजिया ससुर बाबा गौरी शंकर द्वारा दी गई दिनांक 8/ 8 /1994 को रजिस्टर्ड वसीयत की थी उस मकान में रहते थे
मकान पर अपने हाथों में लाठी डंडा व धर्मवीर व जिलेदार ने अपने हाथों में टकोरा लेकर एक ट्रैक्टर से सामान लाए हैं पीड़ित के घर में समय 8:00 बजे सुबह पीड़ित के घर में घरेलू सामान रख दिया
पीड़ित की पुत्री ने जब मना किया तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर प्रार्थिनी रीता देवी की पुत्री के साथ मारपीट की
मारपीट में बताया की पुत्री के शरीर पर काफी छोटे आई व जिलेदार व धर्मवीर ने अपने हाथ में टकोरा लिए जान से मारने की नीयत से जबरिया घर से घसीट कर गांव के बाहर ले जाने लगे
पीड़ित ने आगे कहा किसी तरीके से वीडियो बनाया घटना की सूचना मेरी पुत्री ने फोन से समय करीब 9:00 बजे मुझे दी है उक्त समय में तहसील तिर्वा में ही मौजूद थी तब उसे घटना की सूचना तहसील दिवस में भी शिकायत की गई
मैं शाम को घर पहुंची तो मेरी पुत्री ने घटना की सारी बातें बताई है व शरीर पर चो टे भी आई है मुझे दिखाई दी है पीड़ित उक्त घटना की सूचना थाने पर भी शिकायत की तब विपक्षीगढ़ धमकी दे रहे हैं कि ऐसी शिकायत से हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे
पीड़ित ने आगे प्रार्थना पत्र में कहा कि विपक्षी लोग कर रहे हैं कुछ नहीं बिगड़ेगा कि अब हम उक्त मकान में जबरिया कब्जा करेंगे पीड़ित आखिर गिड़गिड़ाती रही कि मेरे पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है हम वह हमारा परिवार कहां जाए ऐसी स्थिति में मुझे इंसाफ चाहिए