खेत देखने गए पूर्व प्रधान पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जाँच में जुटी
टेन न्यूज ii 25 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/ शाहजहांपुर
खेत देखने गए पूर्व प्रधान पति को सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़ा देखा गया । परिजन तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । परिजनों ने किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर होने की बात कही है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसा नगला निवासी पूर्व प्रधान शांति देवी के पति सत्यपाल का बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खेत के पास सड़क पर अचेतावस्था में पड़ा देखा गया ।
परिजन आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अज्ञात वाहन से टक्कर लगने की आशंका जताई है।
गांव नरसा नगला निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि उनके पिता सत्यपाल 50 बुधवार सुबह गेहूं की फसल की रखवाली के लिए घर से खेत गए थे। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने बताया कि सत्यपाल खेत के पास बेहोशी की हालत में पड़े हैं।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।रजनीश का आरोप है कि उनके पिता को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौत हो गई ।
सूचना मिलने प्रभारी इंचार्ज सुनील यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और स्थिति का जायजा लिया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।
मृतक अपने पीछे पत्नी पूर्व प्रधान शांति देवी, पुत्र रजनीश व अवनीश तथा पुत्रियां रंजना और राजवती को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं ।






