मरेना गांव में 15वें दिन भी धरना जारी, सुध लेने नहीं पहुंचा क़ोई प्रशासनिक अधिकारी छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर 41वें दिन भी जारी रहा भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह महराजगंज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 9 छात्र घायल युवक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, दारोगा लाइन हाज़िर वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय कार्रवाई फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति परखने गांव पहुंचे जिला कृषि अधिकारी, समस्याओं के समाधान के निर्देश
---Advertisement---

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 9 छात्र घायल

By Ten News One Desk

Published on:

3 Views

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 9 छात्र घायल


टेन न्यूज़ ii 31 जनवरी 2026 ii लोकेशन: महराजगंज / रायबरेली
रिपोर्ट: मोनू खान
रायबरेली (महराजगंज)। महराजगंज कस्बे में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। हादसे के समय एसजेएस पब्लिक स्कूल के 14 छात्र वैन में सवार थे। दुर्घटना में 9 छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया।

कैसे हुआ हादसा?
घटना शनिवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे की है। एसजेएस पब्लिक स्कूल की विंगर वैन (UP 33 AT 4165) छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। जैसे ही वैन हैदरगढ़ मार्ग पर फायर ब्रिगेड के पास कुबना पुल के समीप पहुँची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार सफेद क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने बहादुरी दिखाते हुए पलटी वैन को सीधा किया और अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। वैन चालक गंगा प्रसाद अवस्थी ने बताया कि वाहन में कुल 14 बच्चे सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।

अस्पताल में भर्ती, ये छात्र हुए घायल
घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) महराजगंज भेजा गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनिल भरद्वाज के अनुसार, 9 छात्रों को चोटें आईं। घायल छात्रों में अरुणिमा, आदर्श, शिफा, अदिति सिंह, तनिष्क, स्वप्निल, आराध्या श्रीवास्तव, शिवानी और कार्तिक शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य पाई गई और उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार क्रेटा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से मोनू खान की रिपोर्ट

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 9 छात्र घायल

Published On:
---Advertisement---
3 Views

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 9 छात्र घायल


टेन न्यूज़ ii 31 जनवरी 2026 ii लोकेशन: महराजगंज / रायबरेली
रिपोर्ट: मोनू खान
रायबरेली (महराजगंज)। महराजगंज कस्बे में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। हादसे के समय एसजेएस पब्लिक स्कूल के 14 छात्र वैन में सवार थे। दुर्घटना में 9 छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया।

कैसे हुआ हादसा?
घटना शनिवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे की है। एसजेएस पब्लिक स्कूल की विंगर वैन (UP 33 AT 4165) छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। जैसे ही वैन हैदरगढ़ मार्ग पर फायर ब्रिगेड के पास कुबना पुल के समीप पहुँची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार सफेद क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने बहादुरी दिखाते हुए पलटी वैन को सीधा किया और अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। वैन चालक गंगा प्रसाद अवस्थी ने बताया कि वाहन में कुल 14 बच्चे सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।

अस्पताल में भर्ती, ये छात्र हुए घायल
घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) महराजगंज भेजा गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनिल भरद्वाज के अनुसार, 9 छात्रों को चोटें आईं। घायल छात्रों में अरुणिमा, आदर्श, शिफा, अदिति सिंह, तनिष्क, स्वप्निल, आराध्या श्रीवास्तव, शिवानी और कार्तिक शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य पाई गई और उन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार क्रेटा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से मोनू खान की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment