भारतीय किसान यूनियन की समीक्षा बैठक में लिए गए अहम निर्णय
टेन न्यूज़!! 28 जुलाई 2025, ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरेया
अजीतमल क्षेत्र में रविवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों ने बाबरपुर स्थित प्रिया मैरिज होम में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिनमें प्रमुख रूप से बिजली, पानी, खाद, बीज और गांवों से जुड़ी अन्य समस्याएं शामिल थीं।
बैठक के दौरान नेताओं ने यह निर्णय लिया कि किसानों की समस्याओं को शासन और प्रशासन के समक्ष लाकर, हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही किसानों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की गई।
बैठक में औरैया जिला अध्यक्ष विपिन राजपूत और जिले के सैकड़ों किसान मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बैजनाथ (जोनल अध्यक्ष, कानपुर बुंदेलखंड), चौधरी रमेश चंद यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश), और रवि प्रताप सिंह (मंडल अध्यक्ष, कानपुर) सहित अन्य महत्वपूर्ण नेता उपस्थित थे।
इस बैठक के दौरान किसानों के हित में एकजुटता और सरकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ उठाने पर जोर दिया गया। जिले के विभिन्न तहसील अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों ने भी बैठक में अपनी राय रखी और किसानों के लिए आवश्यक सुधारों की बात की।