• Wed. Feb 5th, 2025

राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में पी0एस0एम0 डिग्री कॉलेज, कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न, 109 हिन्दु व 03 जोड़े मुस्लिम समुदाय के विवाह बंधन में बंधे

Bytennewsone.com

Dec 7, 2024
58 Views

राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में पी0एस0एम0 डिग्री कॉलेज, कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न, 109 हिन्दु व 03 जोड़े मुस्लिम समुदाय के विवाह बंधन में बंधे



टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो@जयपाल सिंह सेंगर@कन्नौज


मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0  असीम अरूण जी एवं जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की उपस्थिति में पी0एस0एम0 डिग्री कॉलेज, कन्नौज के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर विकास खण्ड कन्नौज, जलालाबाद, गुगरापुर के कुल 112 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 109 हिन्दु व 03 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।
इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 श्री असीम अरूण ने आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण दिन है आपके जीवन का, आज से आप अपने परिवार की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे।
कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आपको स्वावलम्बी बनाने हेतु बहुत सारी योजनाएं आपको समर्पित की है, अगर आप अपने छोटे से परिवार को स्वावलम्बी बनाने हेतु कृषि के साथ पशुपालन कर रहें है तो अच्छी बात है। अगर नहीं कर रहें है तो मुर्गी पालन, बकरी पालन, अथवा इत्र आदि के क्षेत्र में कार्य कर सकते है इसके लिए सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। जो सपना आपका होगा आपकी डबल इंजन की सरकार आपके हर सपने को पूरा करने का कार्य करेगी। हमारी, आपकी सफलता इस बात पर है कि हर परिवार की आय चारगुनी हो।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी  एस0पी0सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, प्रेशर कुकर, वैनिटी कीट, ट्राली बैग,दीवार घडी आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000/-प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार आन्नद, मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, समस्त ब्लाक प्रमुख, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *