रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा

By Ten News One Desk

Published on:

20 Views

गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा



टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली


जनपद बरेली/क्षेत्र फतेहगंज पूर्वी गौशाला हरेली अलीपुर में पिछले दिनों कैबिनेट मिनिस्टर धर्मपाल सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिलने पर जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह को मंत्री जी के द्वारा सूचित किया गया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह के द्वारा आज रविवार को गौशाला हरेली अलीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी में गौशाला में पानी की व्यवस्था, गायों के चारे की व्यवस्था एवं ठंड से बचाव की व्यवस्था बारीकी से परखी। विशेष रूप से गौशाला की बाउंड्री वॉल कराने के लिए एवं गायों के खाने के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने को cvo बरेली मनमोहन पांडे से कहा और प्रधान हरेली के द्वारा मिस्त्री को बुलाकर बाउंड्री वाल का बजट एवं गायों के लिए एक दूसरा नया टीन सेट बनाने के लिए कहा गया।

बीमार गायों के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने पशु चिकित्सालय के डॉक्टर से ठीक तरीके से उनका उपचार करने को निर्देशित किया एवं गौशाला की देखभाल के लिए प्रतिदिन डिप्टी सीवीओ को रूटीन चेक अप के लिए कहा गया।

गौ रक्षक विकास ठाकुर एवं प्रियांशु गंगवार के प्रयास से गौशाला में काफी परिवर्तन देखने को मिला।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बरेली के साथ-साथ सीवीओ बरेली, लेखपाल,ADO पंचायत. क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर, ग्राम प्रधान एवं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी संतोष कुमार, क्राइम इंचार्ज विकास कुमार, फोर्स के साथ मौजूद रहे।

 

गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा

Published On:
---Advertisement---
20 Views

गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा



टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली


जनपद बरेली/क्षेत्र फतेहगंज पूर्वी गौशाला हरेली अलीपुर में पिछले दिनों कैबिनेट मिनिस्टर धर्मपाल सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिलने पर जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह को मंत्री जी के द्वारा सूचित किया गया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह के द्वारा आज रविवार को गौशाला हरेली अलीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी में गौशाला में पानी की व्यवस्था, गायों के चारे की व्यवस्था एवं ठंड से बचाव की व्यवस्था बारीकी से परखी। विशेष रूप से गौशाला की बाउंड्री वॉल कराने के लिए एवं गायों के खाने के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने को cvo बरेली मनमोहन पांडे से कहा और प्रधान हरेली के द्वारा मिस्त्री को बुलाकर बाउंड्री वाल का बजट एवं गायों के लिए एक दूसरा नया टीन सेट बनाने के लिए कहा गया।

बीमार गायों के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने पशु चिकित्सालय के डॉक्टर से ठीक तरीके से उनका उपचार करने को निर्देशित किया एवं गौशाला की देखभाल के लिए प्रतिदिन डिप्टी सीवीओ को रूटीन चेक अप के लिए कहा गया।

गौ रक्षक विकास ठाकुर एवं प्रियांशु गंगवार के प्रयास से गौशाला में काफी परिवर्तन देखने को मिला।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बरेली के साथ-साथ सीवीओ बरेली, लेखपाल,ADO पंचायत. क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर, ग्राम प्रधान एवं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी फतेहगंज पूर्वी संतोष कुमार, क्राइम इंचार्ज विकास कुमार, फोर्स के साथ मौजूद रहे।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment