राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ ii 21 जनवरी 2026 ii ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान प्रदत व निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है जिसके अनुक्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया l
अभियान के 20 वें दिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रशासन/ पवर्तन) एनसी शर्मा, अधिशासी अभियंता PWD अमर सिंह , एवं टीआई देवेंद्र कुमार द्वारा जनपद में चिन्हित संभावित दुर्घटना स्थलों (ब्लैक स्पॉट्स) को सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया l
इसी क्रम में विलराया पनवाड़ी मार्ग के कंप्रेसर तिराहा पर, पुलिया चौडीकरण हेतु आगणन प्रेषित। इसी मार्ग पर दिव्यापुर नहर पुल का कार्य पूर्ण हो चुका है ।PBRP स्कूल से पेट्रोल पंप तक ब्लैक स्पॉट पर अल्पकालिक सुधारात्मक कार्यवाही जारी हैl दिव्यापुर औरैया मार्ग पर अल्पकालीन सुधारात्मक कार्यवाही प्रचलित है l इसके अलावा और भी ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर सड़क की भौतिक स्थिति ,यातायात दबाव, दुर्घटनाओं के कारण, सड़क संकेतकों की उपलब्धता, मोड़ों की स्थिति ,अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं का गहनता से अध्ययन किया गया ।
टीम ने पाया कि कई स्थानों पर स्पष्ट साइन बोर्डो का अभाव, सड़क चिन्हो का मिट जाना, अपर्याप्त स्ट्रीट लाइट ,अनियंत्रित गति दुर्घटना के प्रमुख कारण है ।
अधिकारियों ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्रस्तावित सुधारात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं कमी लाई जा सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम के माध्यम से दुर्घटना में कमी लाकर, सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है । इस दिशा में संबंधित विभागों के समन्वय से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ,ताकि मोटर वाहन सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा विभिन्न अभियोगों के तहत नोंन ट्रांसपोर्ट व्हीकल के 52 चालान किए गए, और हैवी गुड्स व्हीकल कुल संख्या तीन को कोतवाली औरैया की चौकी देवकली में निरुद्ध किया गया ।
इसके अलावा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नाबालिग वाहन चालकों द्वारा ई- रिक्शा का चालान के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया ।






