किसानों को फ्री खाद्यान्न के बजाय उन्हें समय से खाद, बीज, कीटनाशक दबाये एवं कृषि यंत्र उपलब्ध कराये सरकार: डा.जे.पी. राजपूत
टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय प्रधान सचिव डा.जेपी राजपूत की राज्य सरकार से अपील जैसा कि मौजूदा सरकार के द्वारा प्रदेश के बिकास के लिये निरंतर प्रयास किया है, इसी कृम में डा.जेपी राजपूत कहा हैं कि प्रदेश को खुशहाल देखने वाली मौजूदा सरकार सर्व प्रथम किसानों को फसलों की अच्छी उपज के लिये उन्हें अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी पर मिलने वाले खाद्यन को न देकर वितरण प्रणाली में नए नियम बनाया जाए
जिसमें किसानों को पात्रता की सूची में जोड़कर उन्हें गाँव के सहकारी संघ जो कि ग्रामीण व सहरी क्षेत्रों में बन्द पड़े हैं सहकारी कृषि गोदाम/भवनों को साफ सफाई/नवीनकरण करा नियमित रूप वहाँ से खाद, बीज, कीटनाशक दबायें सहित कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायें, इतना ही नहीं डा. जेपी राजपूत ने कहा है कि किसानों को पात्रता की श्रेणी में जोड़कर उन्हें फसलों की सिचाई हेतु निःशुल्क या रियायती बिजली उपलब्ध कराई जाये,
और यदि किसान की फसलों की सरकारी खरीद नियमित करना चाहिए,समय से फसल का पैसा मिले और अच्छी उपज पर किसानों को प्रोत्साहित, व पुरस्कृत करना चाहिए तब निश्चित रूप से प्रदेश में खुशहाली आयेगी ll