राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की धूम, मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण
टेन न्यूज़ !! २४ अगस्त २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण की वेशभूषा में यथार्थ ने जैसे ही माखन भरी मटकी फोड़ी वैसे ही सभी बच्चों ने जय श्री कृष्णा के उदघोष के साथ ख़ूब तालियां बजाईं। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा, बलराम आदि की वेशभूषा में विद्यालय पहुँचे।
विद्यालय की ओर से बच्चों के लिए ही मटकी फोड़ने की व्यवस्था की गई, जिसका सभी बच्चों ने ख़ूब आनंद उठाया। मटकी फोड़ कार्यक्रम के उपरांत “आज राधा को श्याम नज़र आ गया”, “बोल राधा बोल”, “मेरा कान्हा है तू” आदि जन्माष्टमी पर आधारित गीतों पर समूह नृत्य करके बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। तिश्या, आराध्या, अयंतिका, आर्यन, युवान, ऐश्वर्या, ईशानवी, युविन, रिया, सर्वज्ञ, प्रबल आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।
राइज़िंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरि सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।