तिलहर नगर के मशहूर बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 190 सालाना उर्स शरीफ के अंतिमदिन कब्बाली का आयोजन किया गया
टेन न्यूज़ !! १७ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर के मशहूर बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 190 सालाना उर्स शरीफ के अंतिमदिन कब्बाली का आयोजन किया गया
जिसमें मशहूर कव्वालों नेकलाम सुनकरलोगोको झूमने परमजबूर कर दिया मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह पर चल रहे उर्स शरीफ के अंतिम दिन सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां की सरपरस्ती में कव्वाली की महफिल सजी जिसमें वसीम वारसी कव्वाल ने कब्बाली की शुरुआत नाते पाक से की जिस पर लोगों ने खूब नोटों की बौछार की उसके बाद गुलाम वारिसमा कव्वाल हसनपुर ने कव्वाली की शुरुआत सरेला मका से तलब हुईकलाम पेश किया
जिस पर लोगों ने खूब खूब नोटों की बौछार कर घूमने फहीम वारसी कव्वाल हसनपुर ने कलाम पेश कर लोगों को मुग्ध किया मौके पर सैयद सोहेल शाह वारसी देवा , बिलाल खान, चांद साबरी, हाजी ज्योति, कासिम शाह वारसी रियासत मियां, आसिफ फरीदी, मोहम्मद तौफीक, शरीफ कुरैशी, इशरत कुरैशी, भोले खान राहत उल्ला खान, साजिद, आसिम , कादिर, इमरान आदि सहित हजारों लोगमौजूद रहे
अंत मे सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी का शुक्रिया अदा किया उर्स शरीफ में नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की च व्यवस्था की गई थीवहीं शांति सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा