कन्नौज: पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश
टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: प्रभाष चंद्र, जिला ब्यूरो, लोकेशन: कन्नौज
कन्नौज में बुधवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने जनपद में गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट पर कार्रवाई, महिला अपराध, साइबर क्राइम व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण मामले की विवेचना में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपराध गोष्ठी में एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, नियमित चेकिंग व मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिक कैमरे लगाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सैनिक सम्मेलन के दौरान विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी संबंधी चुनौतियों, संसाधनों की कमी एवं व्यक्तिगत समस्याओं को एसपी के समक्ष रखा। पुलिस अधीक्षक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान के लिए निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य पुलिसबल के साथ संवाद स्थापित करना और उनके कल्याण के लिए प्रभावी कदम उठाना है। एसपी ने पुलिसकर्मियों के समर्पण और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें मनोबल ऊँचा रखने की प्रेरणा दी।
उन्होंने स्पष्ट कहा—“जनपद कन्नौज को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।”
टेन न्यूज़ कन्नौज के लिए प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट।







