थाना कटरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १५ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: पप्पू अंसारी, लोकेशन: कटरा/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना कटरा में प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल व थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त अनूप पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम परशुरामपुर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार 23 जून 2025 को उपनिरीक्षक गौरव कुमार की तहरीर पर श्यामजी पुत्र महेन्द्रपाल निवासी मोहल्ला आतिशबाजान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में अनूप भी वांछित चल रहा था। शुक्रवार शाम करीब 4:20 बजे पुलिस ने उसे कटरा-जलालाबाद मार्ग पर टैक्सी स्टैंड के पास दबोच लिया।
पूछताछ में अनूप ने कबूल किया कि वह अफीम की खरीद-फरोख्त करता है और इसी धंधे में उसने श्यामजी को सहयोगी बनाया था। उसने स्वीकार किया कि 23 जून को उसने श्यामजी को 245 ग्राम अफीम बेचने के लिए दी थी, तभी पुलिस ने श्यामजी को पकड़ लिया और उसका नाम उजागर हुआ।
तब से वह गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में छिपा हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
टेन न्यूज के लिए कटरा शाहजहांपुर से पप्पू अंसारी कीर रिपोर्ट