30 Views
तहसील फरीदपुर के गांव खाता में सर्वसम्मति से हुआ कोटेदार का चयन
टेन न्यूज़ !! १४ जनवरी २०२५ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली
जनपद बरेली के तहसील फरीदपुर के गांव खाता में आज खुली बैठक के आधार पर कोटेदार का चयन किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम वासियों की सर्वसम्मति से विवेक सिंह को नया कोटेदार चुना गया।।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना फतेहगंज पूर्वी द्वारा उप निरीक्षक मोहम्मद मारूफ एवं विकासखंड भुता से सचिव दानिश खान के अलावा बीजेपी मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग हरीश राठौर, पूर्व प्रधान रामबरन, बूथ अध्यक्ष भाजपा मानवेंद्र सिंह,
शेर सिंह, कलेक्टर सिंह, श्याम सिंह चौहान के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।।