लेफ्टिनेट जनरल मनोज कटियार ने ब्रिगेडियर एच.एस संधू के साथ किया शहीद स्थल का निरीक्षण
लेफ्टिनेंट जरनल की सुरक्षा व्यवस्था में कलान,परौर पुलिस व सीओ अमित चौरसिया सहित भारी पुलिस बल रही मौजूद।
टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२५ !! उदयवीर सिंह, जलालबाद/शाहजहांपुर
कलान शाहजहांपुर। तहसील क्षेत्र के खजुरी गांव में अमर नायक जदूनाथ सिंह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर खजुरी गांव में बने हेलीपैड पर सोमवार दोपहर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार के हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फायर ब्रिगेड सहित कलान,परौर पुलिस चप्पे-चप्पे पर अलर्ट रही। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार (करनाल ऑफ द रेजीमेंट, सैन्य आपरेशन) ब्रिगेडियर एच.एस संधू ने भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा, कलान चेयरमेन हरिनारायण गुप्ता व ग्राम प्रधान कारे उर्फ़ बहादुर लाल शर्मा के साथ नायक जदूनाथ सिंह की प्रतिभा स्थल पर हो रहे जीर्णोद्धार के कार्य का बिंदु-बिंदु से निरिक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाउंड्री वॉल, शहीद की प्रतिमा व प्रतिमा स्थल के साथ बालाजी मंदिर सहित कई कार्यों पर चर्चा की। इसके बाद शहीद के परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। पहली बार इतनी बड़ी व्यवस्था देख शहीद परिवार के परिजनों ने ब्रिगेडियर एचएस संधू की सराहना की।
इस मौके पर एसडीएम चित्रा निर्वाल, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, ब्रिगेडियर एच.एस संधू, लेफ्टिनेंट कर्नल अजय प्रताप सिंह सूबेदार मेजर कप्तान सिंह, सूबेदार अनिल कुमार, सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान, विकास कश्यप,चौहान, गुना देवी, रामसेवक, नेत्रपाल, मेंबर पाल, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।