मीरानपुर कटरा: विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, डेंटल मशीन खराब मिलने पर जताई नाराजगी
टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा के क्षेत्रीय विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने गुरूवार को मीरानपुर कटरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान डेंटल मशीन खराब मिलने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तुरंत ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) शाहजहांपुर से फोन पर वार्ता कर नई डेंटल मशीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी तथा मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैजान, डॉ. सगीर खान (डभौरा), पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, फार्मासिस्ट राजकिशोर, डॉ. सुमित सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। विधायक ने टीम को साफ-सफाई, मरीजों को समय पर उपचार तथा आवश्यक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।







