• Fri. Oct 18th, 2024

योग सप्ताह पखवाड़ा एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न।

Bytennewsone.com

Jun 14, 2024
42 Views

योग सप्ताह पखवाड़ा एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न



सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश।


टेन न्यूज।। 14 जून 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जनपद में योग सप्ताह पखवाड़ा 15 जून 2024 से 21 जून 2024 तक एवं दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को मनाया जायेगा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों एवं योग संस्थाओं के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान योग सप्ताह पखवाड़ा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने हेतु कार्यक्रमों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उक्त महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित रहे। सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक में अनुपस्थित सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए है।

जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश में 15 जून 2024 से 21 जून 2024 तक प्रत्येक जनपद में योग सप्ताह 2024 आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में योग सप्ताह पखवाड़ा, एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान निर्धारित किया गया कि शनिवार 15 जून,2024 को टाउनहॉल स्थित हॉकी क्लब में योग सप्ताह पखवाड़े का शुभारंभ मा० संसद, मा० मंत्री, मा० विधायक, पार्षद, ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रातःकाल 5:30 बजे किया जाएगा।

सामूहिक योगा कार्यक्रम सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे तक चलेगा जिसमे सामूहिक योगाभ्यास, रंगोली प्रतियोगिता, सेमिनार संगोष्ठी, स्लोगन प्रतियोगिता, जीवन शैली में जनसमस्याओं में योग का महत्व आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

सीडीओ ने नोडल अधिकारी को सभी तैयारियां प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में भव्य रूप से योग सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाए।

बैठक के दौरान एडीएमई संजय कुमार पाण्डे, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सिराज अहमद अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं योग संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *