थाइगिरबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आज मंत्री अशोक सिंघल ने किया शिलान्यास, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत
टेन न्यूज़ ii 31 जनवरी 2026 ii प्रशांत वैश्य ब्यूरो, सोनितपुर(असम)
असम के सोनितपुर जिले के अंतर्गत थाइगिरबाड़ी क्षेत्र में आज प्रस्तावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अवसंरचना का शिलान्यास असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अशोक सिंघल ने किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री अशोक सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को प्राथमिकता दे रही है। थाइगिरबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से इस क्षेत्र के लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी और छोटी-बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों तथा आम जनता के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्वास्थ्य केंद्र के पूर्ण रूप से चालू होने पर प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आवश्यक जांच-परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री अशोक सिंघल के साथ भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न स्तरों के कार्यकर्ता, स्थानीय नेतृत्व एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों का मानना है कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाइगिरबाड़ी क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगा।







