बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मीरानपुर कटरा पुलिस ने की एक अनूठी पहल
टेन न्यूज़ !! २२ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया, जबकि नियम तोड़ने वालों के ऑनलाइन चालान काटे गए।
पिछले एक वर्ष में शाहजहांपुर में विभिन्न दुर्घटनाओं में लगभग 400 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस और एनजीओ ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान को चलाने वालों में मुख्य रूप से शाहजहांपुर से आए टी एस आई मुन्नालाल यादव हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह। कटरा थाना प्रभारी निरीक्षित जुगल किशोर पाल के साथ मिलकर यातायात की अवेलना करने वालों के 40 से अधिक ऑनलाइन चालान काटे द अन्य पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।
इसी क्रम में खिरनीबाग चौराहे पर सीओ ट्रैफिक संजय कुमार की अगुवाई में भी यातायात जागरूकता का यह विशेष अभियान चलाया गया। और लोगों को यातायात की प्रति जागरूक किया गया