जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओ को किया जाएगा सम्मानित – प्रभात मिश्रा

By Ten News One Desk

Published on:

124 Views

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओ को किया जाएगा सम्मानित – प्रभात मिश्रा



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


जनपद के विकास भवन सभागार में जिले के सभी बचत अभिकर्ताओं की बैठक आहूत की गई । जिसमें उप निदेशक बचत लखनऊ मंडल व जिला औरेया प्रभारी प्रभात मिश्रा ने बचत अभिकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य अभिकर्ता को अधिक लाभ कमाना हैं इस लिए मासिक जमा योजना के तहत 1000 रु से कम के खाते न खोले । इसके अलावा हमसे या विभाग से जो भी समस्या हो वह मुझसे मौखिक व लिखित रूप से कर सकता हैं उसका नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा ।

श्री मिश्रा ने आगे बताया कि अभिकर्ता को उनके काम के अनुसार कार्डो का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक अभिकर्ता प्रतिदिन के हिसाब से रोज एक खाता अवश्य खोले ताकि वर्ष में 365 खाते खोले जा सके ।

बैठ क में यह भी कहा गया कि यदि डाकघर वाले कर्मचारी पेमेन्ट या अन्य कोई परेशानी पैदा करते है तो उनके वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र लिखा जाएगा ।इसके अलावा प्रत्येक डाकघर में जो भी वरिष्ठ तम अभिकर्ता होगा ,व उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा ।यह कार्य राष्ट्रीय दिवस पर बचत कार्यालय में सम्पन्न होगा । और जो भी अभिकर्ता पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करेगा उसे भी प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा ।

इस मौके पर विनय श्रीवास्तव भी थे इसके अलावा रेखा गुप्ता,कल्पना गुप्ता ,अनिता देवी ,अपर्वल शुक्ला ,कृष्ण कुमार ,नितिन विश्नोई ,सुवीर कुमार त्रिपाठी ,रीमा सहित कई बचत अभिकर्ता मौजूद रहे l

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओ को किया जाएगा सम्मानित – प्रभात मिश्रा

Published On:
---Advertisement---
124 Views

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओ को किया जाएगा सम्मानित – प्रभात मिश्रा



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


जनपद के विकास भवन सभागार में जिले के सभी बचत अभिकर्ताओं की बैठक आहूत की गई । जिसमें उप निदेशक बचत लखनऊ मंडल व जिला औरेया प्रभारी प्रभात मिश्रा ने बचत अभिकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य अभिकर्ता को अधिक लाभ कमाना हैं इस लिए मासिक जमा योजना के तहत 1000 रु से कम के खाते न खोले । इसके अलावा हमसे या विभाग से जो भी समस्या हो वह मुझसे मौखिक व लिखित रूप से कर सकता हैं उसका नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा ।

श्री मिश्रा ने आगे बताया कि अभिकर्ता को उनके काम के अनुसार कार्डो का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक अभिकर्ता प्रतिदिन के हिसाब से रोज एक खाता अवश्य खोले ताकि वर्ष में 365 खाते खोले जा सके ।

बैठ क में यह भी कहा गया कि यदि डाकघर वाले कर्मचारी पेमेन्ट या अन्य कोई परेशानी पैदा करते है तो उनके वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र लिखा जाएगा ।इसके अलावा प्रत्येक डाकघर में जो भी वरिष्ठ तम अभिकर्ता होगा ,व उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा ।यह कार्य राष्ट्रीय दिवस पर बचत कार्यालय में सम्पन्न होगा । और जो भी अभिकर्ता पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करेगा उसे भी प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा ।

इस मौके पर विनय श्रीवास्तव भी थे इसके अलावा रेखा गुप्ता,कल्पना गुप्ता ,अनिता देवी ,अपर्वल शुक्ला ,कृष्ण कुमार ,नितिन विश्नोई ,सुवीर कुमार त्रिपाठी ,रीमा सहित कई बचत अभिकर्ता मौजूद रहे l

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment