10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों पर सख्त हुई नोएडा ट्रैफिक पुलिस, जल्द न संभले तो भुगतना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो | लोकेशन: नोएडा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यदि आप 10 साल पुरानी डीजल या 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी चला रहे हैं, तो अब हो जाइए सतर्क। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस और ARTO विभाग ने इन पुराने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सड़कों पर चल रही नियमित चेकिंग के दौरान अब तक 50 से ज्यादा गाड़ियां सीज की जा चुकी हैं।
नोएडा प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 1 नवंबर 2025 से पुराने वाहनों को ईंधन देना पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि तय सीमा से अधिक पुराने वाहन मालिकों को पेट्रोल पंप पर भी राहत नहीं मिलेगी।
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के अनुसार, शहर के प्रमुख चौराहों पर जांच टीमों की तैनाती कर दी गई है। हर वाहन की RC और मॉडल ईयर की जांच की जा रही है। यदि कोई वाहन निर्धारित उम्र सीमा से अधिक पाया जाता है, तो उसे मौके पर ही सीज कर दिया जा रहा है। इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ ARTO विभाग की टीमें भी सक्रिय हैं।
यह अभियान दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के प्रयासों का हिस्सा है। दिल्ली सरकार पहले ही 1 जुलाई से यह नियम लागू करने की घोषणा कर चुकी थी, जिसे तकनीकी कारणों के चलते फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, अब पुराने वाहनों को “पॉल्यूशन लेवल” के आधार पर बंद किया जाएगा, न कि सिर्फ उम्र के आधार पर।
नोएडा प्रशासन ने साफ किया है कि इस नियम को पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। ऐसे में जो वाहन मालिक अभी भी नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं, उनके लिए आगामी दिन मुश्किलों भरे हो सकते हैं।
अगर आपके पास 10 साल पुरानी डीजल या 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी है, तो अभी से नया विकल्प तलाशना शुरू कर दीजिए। क्योंकि आने वाले समय में न तो पेट्रोल मिलेगा और न ही प्रशासन से कोई रियायत।
टेन न्यूज़ के लिए नोएडा से विशेष रिपोर्ट।