अजीतमल में शिक्षकों को बी.एल.ओ. का कार्य सौंपे जाने पर जताई आपत्ति
टेन न्यूज़ !! १४ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपजिलाधिकारी अजीतमल को ज्ञापन सौंपकर परिषदीय शिक्षकों को बी.एल.ओ. का कार्य सौंपे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। संघ का कहना है कि वर्तमान में शिक्षक विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों के संचालन में जुटे हैं, वहीं उन्हें बी.एल.ओ. का कार्य दिए जाने से शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षकों को गैर-शैक्षिक कार्यों में लगाने से यह उद्देश्य प्रभावित हो रहा है। संघ ने मांग की है कि परिषदीय शिक्षकों से बी.एल.ओ. का कार्य तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और इसकी जिम्मेदारी अन्य विभाग के कर्मचारियों को सौंपी जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री अरविंद राजपूत और ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।