पीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
टेन न्यूज़ !! ०४ जून २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
एक ट्रक चालक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने और किसी अन्य सदस्य द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए जाने से हड़कंप मच गया है। आरोपी ने प्रधानमंत्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों को गुमराह करने और दुनिया को लूटने का आरोप भी लगाया है।
उक्त आपत्तिजनक वीडियो को लेकर भाजपाइयों में भारी आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ उक्त आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना तहसील क्षेत्र के थाना कुदरकोट के गांव मानी कोठी निवासी पवन कुमार द्वारा अपनी फेसबुक स्टोरी पर 29 सेकंड का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को गुमराह करने और देश को लूटने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया गया जिसे किसी अन्य सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों में भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।