आषाढ़ पूर्णिमा के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जनपद के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों ने टेका माथा
टेन न्यूज़ !! १० जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज के महादेवी घाट पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जनपद से लेकर गैर जनपदो के लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना एवं दान पुण्य कर पतित पावनी मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया
स्नान पर्व के चलते घाट पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया शासन प्रशासन द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मार्ग डायवर्सन किया गया साथ ही स्नान के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो उसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए।
वही गुरु पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने के बाद जनपद के प्रसिद्ध ऐतिहासिक सिद्ध पीठ मां फूलमती मंदिर तिर्वा स्थित अन्नपूर्णा देवी मंदिर में आस्था और भक्ति का सागर दिखाई दिया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन स्नान पर्व के चलते पूरी तरह मुस्तैद रहा।