जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिकी एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु की गई प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही
टेन न्यूज़ !! १६ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नारकोटिक्स की आहूत बैठक में दिये गये आदेश के कम में एवं उदय प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी, के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत राजेन्द्र कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2 पुवायां एवं संजय कुमार, आबकारी निरीक्षक,
क्षेत्र-4 जलालाबाद द्वारा मय स्टाफ, गिरिजेश, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 बरेली व अनूप कुमार, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 बरेली मण्डल मय स्टाफ व उप निरीक्षक, गौरव सिंह, सत्यवीर सिंह, महेंद्र पाल सिंह व जयचंद गिरि थाना बण्डा मय पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रुप से दिनांक 16.11.2024 को तहसील पुवायां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवीची (लक्ष्मणपुर गौटिया) अन्तर्गत संदिग्ध स्थल / घरों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब जब्त कर, लगभग 100 किग्रा० लहन मौके पर नष्ट की गई।
जनसामान्य को अवैध स्त्रोत से बिकने वाली कच्ची शराब के सेवन से होने वाली जनहानि व दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई कि मदिरा निर्धारित सरकारी ठेकों से ही कय कर सेवन करें।