अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम सेवा समिति पंजीकृत तिलहर के द्वारा झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली गई
टेन न्यूज़ !! ३० अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर क्षेत्र में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम सेवा समिति पंजीकृत तिलहर के द्वारा झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा में पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद सहित क्षेत्र के तमाम ब्राह्मण सहित अन्य लोग शामिल हुए।पूर्व एमएलसी अंगवस्त्र ओढ़ा और फरसा देकर समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली प्रभावी लगातार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
अक्षय तृतीया के अवसर पर मोहल्ला निजामगंज स्थित भगवान परशुराम धाम मंगलवार को हवन पूजन का आहुति दी गई तत्पश्चात यहां से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
शोभायात्रा में शामिल भगवान परशुराम और राम दरबार की झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं,जगह-जगह पुष्प बरसाकर और शोभायात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया।शोभा यात्रा में शामिल युवाओं के द्वारा फरसे से जमकर करतबों का प्रदर्शन किया गया जिन्हें देखकर नगर वासियों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।
शोभा यात्रा नगर का बिरियागंज,मुख्य बाजार चौराहा,दातागंज,मौजपुर पुराना,रोडवेज,पंजाबी कॉलोनी आदि से होकर वापस परशुराम धाम पर समापन हुआ।शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद को समिति के द्वारा अंग वस्त्र और फरसा देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व एमएलसी ने इस दौरान ब्राह्मणों सहित उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम पराक्रम और वीरता के प्रतीक है हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि उनके कुल में हम लोगों का जन्म हुआ।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर बीडी शर्मा ने कहा कि समय आ गया है जब हम सभी ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में बंधना होगा और आज का कार्यक्रम इसका आगाज प्रतीत हो रहा है।
शोभा यात्रा में समिति अध्यक्ष राकेश शर्मा,सचिव अनुराग मिश्रा,प्रेमपाल त्रिपाठी,अनूप त्रिपाठी,शीलेंद्र मोहन मिश्रा,राम जी अवस्थी,गौरव त्रिपाठी,सचिन शर्मा,चंद्रकांता त्रिवेदी,प्रीति खत्री,माया देवी,अनमोल पंडित,प्रिंस शर्मा,शुभम शर्मा,शोल्टू पंडित,राज दीपक शर्मा,राजू पंडित,संत शर्मा,डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा,रिंकू सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे।