• Thu. Nov 21st, 2024

बरेली  जिले में मामूली विवाद पर भाला मारकर किया घायल, एक की हालत गंभीर

Bytennewsone.com

Sep 19, 2024
58 Views

बरेली  जिले में मामूली विवाद पर भाला मारकर किया घायल, एक की हालत गंभीर



टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! राकेश कुमार@रामवीर,बरेली।


जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के गांव नवादावन के रहने वाले नरसिंह ने पत्रकारों को बताया की गांव के ही रहने वाले अजय पाल, जयपाल, ओम प्रकाश, रवि, ओमेंद्र धमेंद्र आदि से दीवार को लेकर मामूली विवाद था।।

जिस पर 12 सितंबर की रात उक्त लोग मौका पाकर भाला,तमंचा अवैध हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और राकेश और जयवीर को बुरी तरह मारने पीटने लगे इतना ही नहीं जयपाल ने राकेश व जयवीर को भाला मारकर घायल कर दिया और जयवीर के हाथ व पैर में भाला लगने से गंभीर चोटे आई जिसमें राकेश के पेट में भाला लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शोर मचाने पर आस पास के लोगों को आता देख सभी दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।।।
घायल राकेश को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए जहां से उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है

नर सिंह का कहना है कि उक्त लोग दबंग किस्म के लोग हैं और आए दिन रास्ते में घेरते हैं पीड़ित का निकलना बैठना मुश्किल हो गया है ।।

वहीं मामले में कोतवाली फरीदपुर में तहरीर देकर शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत तो कर लिया परंतु किसी व्यक्ति की कोई गिरफ्तारी नहीं की और न अभी तक कोई कार्रवाई की।

जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं फिलहाल पीड़ित नर सिंह ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।।

 

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed