सत्य भारती स्कूल भोजपुर में Home Mentor Orientation में स्कूल के टीचरों द्वारा ओरिएंटेशन कराया गया
टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
आज सत्य भारती स्कूल भोजपुर में Home Mentor Orientation हुआ। जिसमें सत्य भारती स्कूल के टीचरों द्वारा ओरिएंटेशन कराया गया l जिसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं मेंटर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों को घर पर कैसे पढ़ाया जाए उसके बारे में जानकारी प्राप्त की । TLM का उपयोग कैसे करें ,अपने घर में रिसोर्स का उपयोग कैसे करें ।इस तकनीकी को सीखा ।
सत्य भारती स्कूल के हेड टीचर कृष्ण कुमार ने होम मैटर की प्रशंसा करते हुए कहा की सभी लोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
साथ ही उन्होंने अपने स्कूल में प्रयोग की जाने वाले TLM का उपयोग करके मेंटर्स को बताया। सत्य भारती स्कूल के शिक्षक रेखा रानी , करु ना सिंह, रश्मि विवेक,शिवम वर्मा और शालू गंगवार का विशेष सहयोग रहा। हम मैट्रिक के रूप में उपस्थित श्री ब्रह्मानंद जी ,विपिन गंगवार , रणवीर प्रेमचंद ,भारती ,रामकृष्ण आदि उपस्थित रहे।