मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस अन्तर्गत हुई चित्रकलां प्रतियोगिता व गोष्ठी
टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) पिपरौला एवं केन्द्र कार्यालय अकर्रा रसूलपुर में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जयंती के पुनीत अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अधीक्षक सुधीर सक्सेना, परामर्शदाता-परिवार न्यायालय मुकेश सिंह परिहार एवं वशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सर्वेश वर्मा, लज्जाराम वर्मा, सहायक प्रवक्ता डाॅ0 रूपक श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम अन्तर्गत युवा दिवस विषयान्तर्गत चित्रकलां प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे मनी सिंह यादव ने प्रथम, अदनान खान से द्वितीय व अनिकेत कुमार गौतम से तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही संजय राना, आलोक गुप्ता, अजीत कुमार दिवाकर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि मुकेश सिंह परिहार ने अपने सम्बोधन में युवाओं के जीवन में एकाग्रता को ही मूलमंत्र बताया साथ ही श्रेष्ठ युवा बनने का संकल्प ग्रहण कराया, विशिष्ट अतिथि डाॅ0 रूपक श्रीवास्तव ने ने लक्ष्य निर्धारित कर युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व जीवन में समाज के प्रति सदैव उत्तरदायी होकर साथ चलने का संदेश दिया,
सर्वेश वर्मा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं के हितार्थ स्किल इण्डिया कार्यक्रम की सराहना करते हुये सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया व जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने सम्माचित मंच को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही कल से आरम्भ हो रहे महाकुम्भ के विषय में लोगों को बताया।
कार्यक्रम का संचालन सक्रिय स्वयंसेवी हिमांशु सक्सेना ने किया। सभी का आभार अधीक्षक सुधीर सक्सेना ने पुष्प भेंट कर किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग केयर टेकर विशाल चन्द्र, राहुल भोजवाल, होतीलाल, मनोज, वीरेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार, सुरजीत आदि का रहा।