त्योहारों को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। थाना परिसर में सोमवार को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अधिकारी ज्योति यादव एवं अंडर ट्रेनिंग सीओ आकृति पटेल ने की।
बैठक में मुख्य रूप से श्रीरामलीला पर्व और शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक हैं, इन्हें शांति और सद्भावना के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति के सदस्यों और गणमान्य नागरिकों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बैठक में बताया गया कि श्री गणेश शोभा यात्रा 17 सितंबर को रामलीला मैदान से शुरू होकर निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः रामलीला मैदान में सम्पन्न होगी। मेले की साफ-सफाई, लाइट, मंच सज्जा, बैठने की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
सीओ आकृति पटेल ने जानकारी दी कि मेले और शोभा यात्रा के दौरान पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। यातायात व्यवस्था के लिए मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। मेले में किसी भी तरह की शरारत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार पुलिस गश्त भी जारी रहेगी।
मेला कमेटी के सदस्यों ने कहा कि अब तक मेले या त्योहारों में कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है। यदि पुलिस का सहयोग मिलता रहे तो कार्यक्रम और भी सफल होंगे। वरिष्ठ मेला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जोशी और पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि कस्बे की जनता हर बार की तरह इस बार भी पूर्ण सहयोग करेगी।
बैठक में संजीव गुप्ता, विश्वनाथ त्रिपाठी, रामसेवक, अनुज सैनी, डॉ. ओमपाल, संतोष शुमड़ी, रवि त्रिपाठी, प्रदीप प्रजापति, सूरज कश्यप, अरुण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में खैरपुर मिल्कीपुर में होने वाले श्रीरामलीला मेले की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों ने कमेटी व स्थानीय लोगों से संवाद किया। इस दौरान मेला संयोजक अनिल सिंह, अभिषेक सैनी, राम आसरे सक्सेना, मनोज सिंह एडवोकेट, सोनपाल, जगत चेतन महाराज समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।