• Fri. Mar 14th, 2025

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होली के दृष्टिगत कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, मंडलायुक्त ने किया छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस मार्गाे पर पैदल मार्च

Bytennewsone.com

Mar 7, 2025
37 Views

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होली के दृष्टिगत कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, मंडलायुक्त ने किया छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस मार्गाे पर पैदल मार्च



टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शुक्रवार को मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र की उपस्थिति में आगामी त्यौहार होली एवं छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस आयोजको के साथ पीस कमेटी की बैठक कोतवाली में आयोजित की गई।

बैठक में मंडला आयुक्त ने कहा कि चली आ रही लाट साहब के जुलूस की परंपरा को सौहार्दपूर्ण ढंग से शांति पूर्वक मनाए।

उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं जो भी छुट-पुट कमियां रह गई है उन्हें जल्दी पूर्ण कराने हेतु निर्देशित कर दिया है। उन्होंने कहा कोई भी त्योहारों के कार्यक्रमों में व्यवधान डालेगा उसे पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों को परंपरागत ढंग से बनाया जाए। सभी आपस में सहयोग रखकर होली का त्योहार अच्छे ढंग से मानाए। आईजी ने कहा कि होली का पावन त्यौहार है आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं।

उन्होंने कहा कि लाट साहब का जुलूस पूरे देश में विशेष तरह का है इसे आनंद लेकर मनाएं। उन्होंने कहा कि जुलूस से पहले तथा समाप्त होने से लेकर घर तक पहुंचने तक पूर्णतया ड्यूटी रहेगी। जनपद में त्योहारों को संस्कारों के साथ शांतिपूर्ण मिलकर मनाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को लगभग दूर करा दिया गया है। लगभग सारी तैयारियां पूर्ण हो गई है। उन्होंने बताया सीसीटीवी कैमरे तथा छतों पर ड्यूटी लगा दी गई है कोई भी गड़बड़ करेगा उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शहर आपका है आप सभी लोग मिलजुल कर हर्षाेल्लास से त्योहार को मनाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया सड़क, रूफटॉप ड्यूटी वेरी कटिंग आदि तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा छुटपुट कमियां बची हैं उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।

नगर आयुक्त ने तैयारी के संबंध में बताया कि सड़कों की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरे होलिका दहन एवं धार्मिक स्थलों के ढकने एवं पेयजल आदि व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। बैठक उपरांत आयुक्त महोदया ने छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस मार्गाे का पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं को देखा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पीस कमेटी के सदस्य व छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस के आयोजक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed