औरैया में तीन माह पूर्व हुए नाबालिक लड़की के अपहरण में पुलिस के हाथ खाली अभीतक नहीं हुई बरामदगी
टेन न्यूज़ !! ०१ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव से तीन माह पूर्ब एक नाबालिक लड़की का अपहरण हुआ था, क्षेत्रीय पुलिस ना तो अपहरत लड़की की बरामदगी कर सकी और ना ही आरोपियों को गिरफ्तारी, अपहरत लड़की के पीड़ित पिता के द्वारा तीन दिन पूर्ब सदर कोतवाली प्रभारी औरैया को लिखित शिकायत पत्र देते हुए चार आरोपियों के नाम लिखते हुये उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी होते ही उनकी पुत्री की बरामदगी हो सके,
अपहरण लड़की के पिता ने दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उनकी लड़की सहित आरोपी अपने गाँव में मौजूद हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अपहरत लड़की के पिता लगातार तीन दिन से जिला पुलिस प्रशासन से लेकर जिले के आला अधिकारियो से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने व अपनी पुत्री की बरामदगी कराने की गुहार लगा रहा है
परन्तु कोतवाली पुलिस नें पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों में से मात्र एक व्यक्ति के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कागजी कार्रवाई की है, जबकि आरोपी एवं अपहरत लड़की सदर कोतवाली क्षेत्र के ही एक गाँव में बताये जा रहे है, परन्तु इसके बाद भी जिला पुलिस प्रशासन के हाथ खाली है, पीड़ित पिता ने अपहरत पुत्री के साथ कोई बड़ी घटना होने की आशंका जताई है,







