पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को खेलते हुए रंगे हाथ दबोचा नगदी सहित आठ मोबाइल फोन बरामद
टेन न्यूज़ !! २६ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल,औरैया
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मो0 शकील खान,उ0नि0 हरीश कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 07 नफर अभियुक्तगण 1.ज्ञानेन्द्र सिंह 2.विवेक 3. शिवराज सिंह उर्फ बन्टू 4. अनिरुध्द कुमार 5. मोनू 6. सौरभ 7. सौरभ को कुल 146000/- रूपये ( मालफड 133100 रूपये व जामातलाशी 12900 रुपये)व 52 अदद ताश पत्ते व 06 एण्ड्राईड मोबाइल फोन व 02 कीपैड मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया है,
जनपद के ग्राम फतेहपुर के सामने निर्माणाधीन भवन के अन्दर कमरे से सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त समस्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोत0 औरैया पर मु0अ0सं0- 0525/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआं अधि0 1867 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तगण द्वारा ग्राम फतेहपुर के सामने ग्राम निगडा के निर्माणाधीन भवन के अन्दर बने कमरे में जुआं का अड्डा बनाकर खेल रहे थे,