110 Views
मौजमपुर स्थित रोडवेज बस अड्डा पर सट्टा लगाते दो युवकों को पुलिस ने मौके पर दबोचा,सट्टा पर्ची समेत नगदी बरामद

टेन न्यूज़ !! २५ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्स्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
बुधवार देर रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पहुचकर दो युवकों को सट्टा लगाते हुए अन्य सामग्री के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया!
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया रात करीब 11:15 बजे एसआई जयप्रकाश भारती व देवेश सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, इमरत सिंह के साथ नगर के मौजमपुर स्थित रोडवेज बस अड्डा पर नगर के मोहल्ला नितगंजा निवासी साहिल तथा मोहल्ला बहादुरगंज निवासी वसीम को गिरफ्तार किया!
दोनों के पास से पुलिस को चार सट्टा पर्ची की कॉपी, 2 पैन, तीन मोबाइल, एक कैलकुलेटर 35510 नगद रुपए मौके पर मिले! दोनों युवकों को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से जेल भेजा जाएगा!
बताया जा रहा है नगर में सट्टा कारोबार पूरे चरम पर है जिसमें नगर का युवा संकट होकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा है परंतु राजनीति संरक्षण के चलते अक्सर सटोरियों पर हाथ डालते पुलिस कतराती है!