नगर पंचायत अजीतमल बाबरपुर तिराहे से पुलिस पिकेट नदारत जाम में फंसी स्कूल बसें बच्चों को करना पड़ा परेशान का सामना

टेन न्यूज़ !! २3 जनवरी २०२६ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया।
जनपद के नगर पंचायत बाबरपुर- अजीतमल तिराहा अब केवल एक सामान्य तिराहा नहीं रह गया है, बल्कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही का खुला प्रतीक बन चुका है। पुलिस पिकेट की गैरमौजूदगी के चलते मेन रोड की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। हालात यह हैं कि घंटों तक लगे जाम में स्कूली बच्चों से भरी बसें फंसी रहीं और मासूम बच्चे भूख-प्यास में परेशान होते नजर आए, और कभी तो आलम ये हो जाता है कि मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस भी इस जाम का शिकार हो जाती हैं, दोनों तिराहे पर पुलिस पिकेट होने के बावजूद मौके से जिम्मेदार अधिकारी और पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं।
कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर तिराहे पर सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। बिना किसी नियंत्रण के चारों दिशाओं से वाहन घुसते रहते हैं। टेंपो, ई-रिक्शा और ओवरलोड वाहन बीच सड़क पर खड़े हो जाते हैं, जिससे कुछ ही देर में जाम विकराल रूप ले लेता है।
स्थिति इतनी खराब हो गई कि बसों में बैठे बच्चे मायूस होकर बाहर देखते रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबरपुर तिराहा पहले भी कई बार जाम और हादसों का गवाह बन चुका है, इसके बावजूद यहां स्थायी पुलिस पिकेट की व्यवस्था नहीं की गई। कई बार एंबुलेंस और आपातकालीन वाहन भी जाम में फंस चुके हैं, जो किसी बड़ी त्रासदी को दावत दे सकता है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज कुमार गंगवार ने बताया कि अजीतमल बाबरपुर तिराहे की यातायात समस्या को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पुलिस बल की तैनाती कर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।








