औरैया में ओयो होटल पर पुलिस की छापेमारी नाबालिग लड़की के साथ युवक को पकड़ा, ओयो संचालक को पुलिस ने लिया हिरासत में मचा हड़कंप
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद के बिधूना कस्बे में बेला रोड स्थित एक ओयो होटल के एक कमरे में पुलिस ने छापेमारी एक नाबालिक लड़की के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने ओयो संचालक के साथ एक ओयो कर्मचारी को भी हिरासत में लिया है। नगर व क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार ऐसे कुछ ओयो होटलों में अवैध गतिविधियां संचालित होने की आवाज उठाई जा रही थी तभी बिधूना पुलिस ने यह छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के आर्य नगर निवासी सूर्य प्रताप ने शिकायत की थी कि नगर में कई ऐसे ओयो होटल संचालित हो रहे हैं। जिनमें आपत्तिजनक देह व्यापार जैसी गतिविधियां चल रही है और इन गतिविधियों से स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं और इससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। ओयो होटलों में आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित होने के मामले को बिधूना पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई और छापेमारी कर कस्बे के बेला रोड स्थित एक ओयो होटल से एक नाबालिक लड़की के साथ एक युवक को पकड़ा है।
पुलिस के सख्त रुख अख्तियार किए जाने से अवैध रूप से ओयो होटलों आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित कर रहे ओयो संचालकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि इसके पूर्व भी बिधूना के कई ओयो होटलों में आपत्तिजनक गतिविधियां पाई गई थी और कार्रवाई भी हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी तमाम तथाकथित ओयो संचालक बेखौफ होकर आपत्तिजनक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं जिससे नगर व क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित हैं और उनमें आक्रोश भी है।
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया है कि शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी भी ओयो होटल में आपत्तिजनक गतिविधियां पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।