• Thu. Nov 21st, 2024

रायबरेली पाजा फाउंडेशन के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन

Bytennewsone.com

Mar 3, 2024
48 Views

रायबरेली पाजा फाउंडेशन के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन



टेन न्यूज़ !! ०३ मार्च २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली पाजा फाउंडेशन के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली का बहुत चर्चित तालाब पर बने स्कूल की लड़ाई हम लोग 2018 से लड़ रहे हैं और इस लड़ाई के दौरान लगातार हम लोगों की यही मांग रही की शहर के बीचो-बीच तालाब की जमीन पर भूमिया के तौर पर चर्चित स स्कूल के प्रबंधक रमेश बहादुर सिंह के द्वारा कब्जा किया गया है जिसको लेकर हाल ही में पूर्व में रही जिला अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए स्कूल के प्रबंधक को बेदखली वह जुर्माना करते हुए नोटिस भी जारी किया था

लेकिन तत्कालीन जिला अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा अब उसे पर कहा जा रहा है कि मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है जबकि माननीय न्यायालय उच्च न्यायालय व शासन से साफ तौर पर निर्देश जारी है की तालाब की जमीन को खाली कराया जाए लेकिन भू माफिया का रासुक ईतना ऊंचा है कि उसके आगे जिला प्रशासन बौना साबित होता जरूर दिख रहा है

जनता दरबार के दौरान इस मामले की शिकायत कमिश्नर रोशन जैकब से भी की गई थी जिस पर उन्होंने साफ आदेश भी दिया था कि इस पर जांच कर कार्यवाही की जाए उसके बाद रायबरेली में तैनात्र रही जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ने एसजेएस स्कूल को बेदखली व जमाने का नोटिस भी भेजो लेकिन का कार्यवाही शून्य ही रही उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद रायबरेली की जिला अधिकारी के तौर पर कमान संभालने वाली जिला अधिकारी हर्षिता माथुर वह सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम से जब इस पर मामले पर मुलाकात की गई तो

उन्होंने न्यायालय में मामले को विचाराधीन होना बताया फिलहाल पाजा फाउंडेशन इस पर जो सत्याग्रह कर रही है वह लगातार जारी रहेगा और आने वाली 16 तारीख को गांधी जी ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की बात भी कही है यहां के अधिकारी भ्रष्ट हो चुके हैं

मोटी रकम के आगे उनको और कुछ नहीं दिखाई देता यह सारी बातें पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष गांधी जी ने कही फिलहाल अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है या फिर आने वाली बाजा फाउंडेशन के सत्याग्रह की तस्वीर क्या होगी या देखने वाली बात होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed