किसानों को सही बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए छापेमारी, चार दुकानदारों को नोटिस
टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएड़ा/ गौतमबुद्धनगर
किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर कृषि, राजस्व और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को जिले की तीनों तहसीलों — सदर, जेवर और दादरी — में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर अचानक छापेमारी की।
निरीक्षण के दौरान 28 दुकानों की जांच की गई। इस दौरान उर्वरक की उपलब्धता, मूल्य, वितरण प्रणाली और टैगिंग की स्थिति का परीक्षण किया गया। उप कृषि निदेशक की टीम ने जेवर तहसील, जबकि जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे और अपर जिला कृषि अधिकारी की टीमों ने अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही की।
जांच के दौरान संदेहास्पद गुणवत्ता वाले सात उर्वरकों के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है। साथ ही चार दुकानदारों को अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी उर्वरक या बीज की गुणवत्ता में गड़बड़ी का संदेह हो, तो तुरंत कृषि विभाग को सूचना दें।
यह अभियान किसानों के हितों की रक्षा तथा नकली और मिलावटी कृषि उत्पादों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।