जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी “मीरानपुर कटरा: पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व डंडो से किया जान लेवा हमला
---Advertisement---

श्री हनुमान जयंती पर विभिन्न मंदिरों हुए धार्मिक अनुष्ठान, सवा कुंटल बूंदी लड्डू की निकली शोभायात्रा

By Ten News One Desk

Published on:

110 Views

श्री हनुमान जयंती पर विभिन्न मंदिरों हुए धार्मिक अनुष्ठान, सवा कुंटल बूंदी लड्डू की निकली शोभायात्रा



टेन न्यूज़ !! १३ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


श्री हनुमान जयंती पर नगर में सवा कुंटल लड्डू एवं देव स्वरूप भव्य झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वंशी वाले मंदिर में सवा कुंटल लड्डू का भोग हनुमान जी को भोग अर्पण किया गया , तदोपरांत भंडारा हुआ। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में रामायण तथा सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया ।

शनिवार को हनुमान मंदिर पर पंडित अयोध्या प्रसाद शास्त्री के निर्देशन में सुंदरकांड और हवन पूजन किया गया। इसके बाद सराफा बाजार से आयोजक ममतेश गुप्ता के नेतृत्व में शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, श्री राम दरबार, दुर्गा मां, काली मां, जय वीर हनुमान आदि भगवान स्वरूपों की झांकियां रही।

बंशी वाले मंदिर स्थित बालाजी धाम पर भगवान हनुमान को भक्तो ने सवा कुंटल लड्डू का भोग अर्पण कर आरती और भजन कीर्तन किया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा।

इस दौरान ममतेश गुप्ता , अशोक रस्तोगी , राजेश गुप्ता , नितिन गुप्ता , श्याम रस्तोगी , अतुल ओमर , शिव ओम गुप्ता , मयंक गुप्ता , मनोज कुमार गुप्ता , राजा रस्तोगी , विवेक गुप्ता, अनिल गुलाटी, मधुरेश गुप्ता, अंकुर गुप्ता समेत तमाम महिला पुरुष भक्त शामिल रहे।

इसी क्रम में कच्छियानीखेड़ा हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही । बरेली से आए निकुंज अग्रवाल समेत आधा दर्ज लोगों ने अलग अलग विशाल भंडारा किया । निजामगंज स्थित बाला जी दरबार मंदिर में अखंड रामायण पाठ और भंडारा हुआ । दातागंज श्री राधा कृष्ण मंदिर ,पंजाबी कॉलोनी गीता मंदिर , हिन्दू पट्टी स्थित गुसाईं जी महाराज मंदिर , मौजमपुर स्थित माता दरबार समेत विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ ।

श्री हनुमान जयंती पर विभिन्न मंदिरों हुए धार्मिक अनुष्ठान, सवा कुंटल बूंदी लड्डू की निकली शोभायात्रा

Published On:
---Advertisement---
110 Views

श्री हनुमान जयंती पर विभिन्न मंदिरों हुए धार्मिक अनुष्ठान, सवा कुंटल बूंदी लड्डू की निकली शोभायात्रा



टेन न्यूज़ !! १३ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


श्री हनुमान जयंती पर नगर में सवा कुंटल लड्डू एवं देव स्वरूप भव्य झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वंशी वाले मंदिर में सवा कुंटल लड्डू का भोग हनुमान जी को भोग अर्पण किया गया , तदोपरांत भंडारा हुआ। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में रामायण तथा सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया ।

शनिवार को हनुमान मंदिर पर पंडित अयोध्या प्रसाद शास्त्री के निर्देशन में सुंदरकांड और हवन पूजन किया गया। इसके बाद सराफा बाजार से आयोजक ममतेश गुप्ता के नेतृत्व में शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, श्री राम दरबार, दुर्गा मां, काली मां, जय वीर हनुमान आदि भगवान स्वरूपों की झांकियां रही।

बंशी वाले मंदिर स्थित बालाजी धाम पर भगवान हनुमान को भक्तो ने सवा कुंटल लड्डू का भोग अर्पण कर आरती और भजन कीर्तन किया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा।

इस दौरान ममतेश गुप्ता , अशोक रस्तोगी , राजेश गुप्ता , नितिन गुप्ता , श्याम रस्तोगी , अतुल ओमर , शिव ओम गुप्ता , मयंक गुप्ता , मनोज कुमार गुप्ता , राजा रस्तोगी , विवेक गुप्ता, अनिल गुलाटी, मधुरेश गुप्ता, अंकुर गुप्ता समेत तमाम महिला पुरुष भक्त शामिल रहे।

इसी क्रम में कच्छियानीखेड़ा हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही । बरेली से आए निकुंज अग्रवाल समेत आधा दर्ज लोगों ने अलग अलग विशाल भंडारा किया । निजामगंज स्थित बाला जी दरबार मंदिर में अखंड रामायण पाठ और भंडारा हुआ । दातागंज श्री राधा कृष्ण मंदिर ,पंजाबी कॉलोनी गीता मंदिर , हिन्दू पट्टी स्थित गुसाईं जी महाराज मंदिर , मौजमपुर स्थित माता दरबार समेत विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!