• Fri. Nov 22nd, 2024

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

Bytennewsone.com

Oct 25, 2024
26 Views

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न



टेन न्यूज़ !! २५ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित विडियों कान्फ्रेंस कक्ष में आहुत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया गया, जिसके अन्तर्गत पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है, जिसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाये।

इसी के साथ नगर निगम /पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि शहर में लगे सभी आई०टी०एम०एस० चालू कराये जाये, सभी कैमरे संचालित रहे तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। सुरक्षित याताया हेतु समय-समय पर स्कूलों / विद्यालयों अथवा मुख्य चौराहों पर गोष्ठी का आयोजन कर यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

पुलिस विभाग एवं मार्ग निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये जनपद के मुख्य मार्गों पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुधार कार्य कराये जाये। आवश्यकता अनुसार साइनबोर्ड लगाने तथा आवश्यकता अनुसार जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा एनएच पर अनावश्यक कट बंद किए जाएं।

डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को बरेली मोड़, हरदोई बाईपास के चौड़ीकरण सौंदर्यकरण करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया। सीवीओ को एनएच पर पाए जाने वाले निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि साथ ही उनके सींगों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए जाए।

बैठक में अपार जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed